HNN/शिमला
शिमलाः ऐतिहासिक रिज मैदान में 31 अक्टूबर को सुबह 10ः30 बजे राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जाएगा। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है।
इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद जनसमूह को राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ-साथ राष्ट्रीय एकता दिवस स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाई जाता है। इसी दौरान रिज मैदान पर राष्ट्रीय एकता दिवस की भी शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भजन एवं देशभक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group