HNN/शिमला
शिमला पुलिस ने राधे गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे को बद्दी से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के एक साथी संदीप कुमार को पहले ही 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
दलीप कुमार बद्दी के ब्लाॅक नंबर-7 में रहता था और यहां वर्ष 2021 से प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी का संचालन करते हुए चिट्टा तस्करी का धंधा चलाए हुए था। पुलिस को उसने अपने 18 साथियों के बारे में भी बताया और पुलिस को इनके बैंक लेन-देन के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है।
मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है और गिरोह के डेढ़ दर्जन सहयोगी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। शिमला पुलिस की चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने 2 बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है, जिनमें शाही महात्मा गिरोह और राधे गैंग शामिल हैं।