HNN/शिमला
शिमला पुलिस ने राधे गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे को बद्दी से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के एक साथी संदीप कुमार को पहले ही 47.74 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
दलीप कुमार बद्दी के ब्लाॅक नंबर-7 में रहता था और यहां वर्ष 2021 से प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी का संचालन करते हुए चिट्टा तस्करी का धंधा चलाए हुए था। पुलिस को उसने अपने 18 साथियों के बारे में भी बताया और पुलिस को इनके बैंक लेन-देन के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मामले की जांच के लिए डीएसपी रामपुर की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया गया है और गिरोह के डेढ़ दर्जन सहयोगी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। शिमला पुलिस की चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस ने 2 बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है, जिनमें शाही महात्मा गिरोह और राधे गैंग शामिल हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group