HP-board-of-school-educatio.jpg

शिक्षा बोर्ड अब 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा साल में एक बार ही लेगा, अधिसूचना जारी

HNN/ धर्मशाला

प्रदेश में अब 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साल में 2 बार परीक्षा नहीं देनी होगी, अपितु अब वर्ष में एक बार ही वे परीक्षा देंगे। प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए छात्रों को राहत दी है। टर्म प्रणाली को बंद करने की अधिसूचना शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। लंबे समय से शिक्षक संगठनों की ओर से चली आ रही मांग पर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

सीबीएसई बोर्ड और पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड में भी एनुअल सिस्टम ही लागू है। इन सभी कारणों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी टर्म सिस्टम को खत्म कर एनुअल सिस्टम को फिर से लागू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं शिक्षा बोर्ड की ओर से भी शिक्षक संगठनों के साथ इस बारे में बैठक में की गई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था।


by

Tags: