HNN/ सोलन
शहर के बाजारों में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण पर एक बार फिर कार्यवाही की गई है। गौर हो कि शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए बीते कई सालों से कार्यवाही की जा रही है। लेकिन निगम की यह कार्रवाई आज तक पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है। अतिक्रमण हटाने के बाद निगम टीम के कार्यालय लौटते ही बाजारों में अतिक्रमण दोबारा कर लिया जाता है।
हालांकि निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। बीते रोज बाजारों में कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने गंज से लेकर मुख्य बाजार तक सड़क पर सजाया सामान मौके से हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण कर रहे कारोबारियों की वीडियोग्राफी भी की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, निगम टीम के प्रभारी दीपराज हंस ने कहा कि बाजारों में अतिक्रमण पर कार्यवाही की गई है। गंज से लेकर मुख्य बाजार तक सड़क पर सजाया सामान मौके पर हटावा दिया गया है। अतिक्रमण कर रहे कारोबारियों की वीडियोग्राफी भी की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group