संघ ने व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं को रखा विधायक के समक्ष
HNN/ नाहन
व्यवसायिक शिक्षकों का एक दल हितेंद्र चौहान सहायक सचिव व्यावसायिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी से मिला। संघ ने व्यवसायिक शिक्षकों की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही आगामी समय मार्च 2025 में राज्य सरकार का व्यवसायिक शिक्षकों को आउटसोर्स आधार पर नियुक्त करने वाली कंपनियों के साथ खत्म होने जा रहे एमओयू के बारे में भी अवगत करवाया।
हितेंद्र चौहान ने विधायक से निवेदन किया कि इस बार का एमओयू राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच हो और इस बारे में वह व्यवसायिक शिक्षकों की आवाज को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व शिक्षा मंत्री के समक्ष रखे।
इस पर विधायक ने व्यवसायिक शिक्षकों को विधानसभा सत्र के दौरान शिमला आमंत्रित किया और मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के समक्ष व्यवसायिक शिक्षकों की जायज मांग को रखने के लिए आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्यवसायिक शिक्षकों की मांग जायज है और जल्द ही सरकार के साथ मिल कर इसका हल खोज लिया जाएगा।
गौरतलब है कि व्यवसायिक शिक्षक लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर पॉलिसी की डिमांड कर रहे हैं और किसी भी हाल में कंपनियों के शोषण से निजात पाने के लिए अपनी मुहिम तेज करते नजर आ रहे हैं। जल्द ही व्यावसायिक शिक्षक शिमला का रुख करेंगे और सीएम से मिलेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group