धूमधाम से मनाया जाएगा मां मनसा देवी मेला
HNN/नाहन
हर वर्ष की भांति इस बार भी नहर स्वर पंचायत के कैंथ घाट में माता मनसा देवी मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला प्रबंधन समिति के द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी भी पूर्ण कर ली गई है।मेले का शुभारंभ जहां 10 अक्टूबर को होगा तो वही 11 अक्टूबर को प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे।
बता दे कि यह मेला नैहर स्वार का प्रमुख मेला है, जो हर साल बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।मेले का शुभारंभ प्रथम दिन 10 अक्टूबर को प्रधान सुखचैन ठाकुर, कौशल दत शर्मा, और अनिल राणा मुख्य अतिथि होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मेले का आकर्षण बढ़ाने के लिए प्रबंधन समिति के द्वारा मेले में कबड्डी और वॉलीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि विजेता टीम को अठारह हजार रुपए तथा रनर को ग्यारह हजार रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।मेले के मुख्य आकर्षण में पूजा अर्चना, हवन पाठ, भंडारे का आयोजन, महिला मंडल स्तर पर खेल कूद, और हिमाचल प्रदेश लोक सम्र्पक के नाट्य दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
इसके अलावा, आयुष विभाग जिला सिरमौर के सौजन्य से निःशुल्क जाँच शिविर और औषधि वितरण भी किया जाएगा।मेला प्रबन्धक कमेटी ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वे अपने साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड साथ लाएं और प्रवेश शुल्क 9 अक्टूबर 2024 को ही जमा करें। मेले के लिए दुकानदारों को भी अपनी जगह 9 अक्टूबर 2024 को सुनिश्चित करवाने की सलाह दी गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group