लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा क्षेत्र भटियात में नेटवर्क सुविधा को किया जाएगा सुदृढ़-कुलदीप सिंह पठानिया

Ankita | 24 जनवरी 2023 at 3:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

चुवाड़ी से जोत सड़क के उन्नयन कार्य में 20 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरान्त कही। उन्होंने कहा कि सड़कें पर्वतीय प्रदेशों की भाग्य रेखाएं कहलाती हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रत्येक क्षेत्र को सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने का है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत अधिक महत्व है और अनुशासित लोग ही ऊंचे से ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सभ्यता और संस्कार होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक समय-समय पर विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन करें ताकि वे गलत रास्ते पर ना जाएं ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

क्षेत्र का सर्वागीण विकास किया जाएगा सुनिश्चित
उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में सर्वागीण विकास सुनिश्चित करने के लिए पेयजल योजनाओं, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क निर्माण कार्य में विशेष प्राथमिकता रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि 3 करोड रुपए से हबार से खरेड़ा संपर्क सड़क के मेटलिंग और टायरिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जल्द ही इस कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि रखेड़ गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग 88 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजना अवांह से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के प्रत्येक गांव में दूरसंचार की सुविधा को बेहतर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटाइजेशन पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भटियात क्षेत्र में जिन स्थानों पर नेटवर्क सुविधा बेहतर नहीं है वहां आवश्यकता अनुरूप बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क के टावर स्थापित किए जाएंगे ताकि कोई भी गांव नेटवर्क सुविधा से वंचित ना रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें