लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा उपाध्यक्ष ने गताधार में क्षतिग्रस्त सड़कों का लिया जायजा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लेने गताधार पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार , अधिकारियों को दिए विशेष निगरानी के निर्देश, आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी

नाहन

बरसात से बिगड़ी हालत, सड़कें बनी चिंता का विषय
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शनिवार को सिरमौर जिले के गताधार क्षेत्र का दौरा कर हाल की बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सड़क मार्गों का नियमित निरीक्षण कर समय पर मरम्मत सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को आवाजाही में कठिनाई न हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जनता को किया सावधान, प्रशासन को दिए निर्देश
विनय कुमार ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में हुई भारी बारिश ने कई क्षेत्रों की सड़क व्यवस्था को प्रभावित किया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे सावधानी बरतें और नदी-नालों या भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें। अधिकारियों को उन्होंने बिजली, पेयजल और अन्य मूलभूत सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

आपदा में राहत और पुनर्वास को लेकर आश्वासन
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा की इस कठिन घड़ी में पूरी संवेदनशीलता और सक्रियता के साथ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार हर आपदा प्रभावित व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रही है।

स्थानीय प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी रहे साथ
इस दौरे में उपमंडल अधिकारी संगड़ाह सुनील कायथ सहित ग्राम पंचायत सांगणा की प्रधान रीना देवी, उपप्रधान संत राम शर्मा, तथा अन्य गणमान्य नागरिक और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]