लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

लुधियाना रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ हिमाचल के लापता युवक का शव

SAPNA THAKUR | 18 फ़रवरी 2022 at 4:36 pm

HNN/ कांगड़ा

लुधियाना रेलवे ट्रैक से हिमाचल प्रदेश के युवक का शव बरामद हुआ है। गांव वरोह निवासी विकास शर्मा (23) पुत्र राजकुमार 11 फरवरी को घर से अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने बेटे को ढूंढने का हर जगह प्रयास किया। रिश्तेदारों और अन्य लोगों से भी बेटे के बारे में पूछताछ की परंतु जब कहीं से उसका पता नहीं चल पाया तो युवक की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई।

अब युवक का शव लुधियाना में रेलवे स्टेशन में ट्रैक पर मिला। रेलवे पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों से पर्दा नहीं उठ पाया है। युवक लुधियाना कैसे पहुंचा, उसका शव रेलवे ट्रैक पर कैसे आया, यह हत्या है या कोई हादसा? बहुत से ऐसे सवाल है जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है।

लिहाजा पुलिस मामले की हर पहलू से तहकीकात कर रही है। उधर, पुलिस चौकी रैहन के प्रभारी ने बताया कि लापता युवक का शव लुधियाना से बरामद हुआ है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841