Himachalnow / ऊना
जलग्रां गांव में दुखद घटना , पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होंगे मौत के कारण
थाना ऊना के तहत जलग्रां गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों रात को कमरे में अंगीठी और हीटर जलाकर सोए थे। घटना का पता रविवार सुबह उस समय चला, जब बड़े बेटे शरीफ ने चाय लेकर पिता शाहिद (48) और छोटे भाई सादिक (18) को उठाने के लिए उनके कमरे में प्रवेश किया।
शरीफ ने उन्हें बेसुध हालत में पाया और तुरंत पुलिस और आसपास के लोगों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मौत का कारण दम घुटना हो सकता है।
20 साल से ऊना में रह रहे थे शाहिद
मृतक पिता-पुत्र की पहचान मोहम्मद आजम नगर शाही, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है। शाहिद पिछले 20 वर्षों से ऊना के अमर सिंह वार्ड-3, कुम्हारा दा मोहल्ला में अपने दो बेटों के साथ सब्जी बेचने का कारोबार कर रहे थे।
घटना की जानकारी कैसे मिली
शरीफ ने बताया कि शनिवार रात को वह दूसरी तबीयत खराब होने के कारण दूसरे कमरे में सो गया था। रविवार सुबह जब वह चाय लेकर उनके कमरे में पहुंचा, तो पाया कि पिता और भाई बिस्तर पर बेसुध पड़े हैं। उसे नहीं पता था कि वे अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे हैं।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में दम घुटने को मौत का संभावित कारण माना जा रहा है। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।