लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राठौर ने बजट पर निराशा की प्रकट, कहा-चुनावों के दृष्टिगत लोगों को…

PRIYANKA THAKUR | 5 मार्च 2022 at 2:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रस्तुत बजट पर निराशा प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने लोगों को लुभाने का असफल प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बजट में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी दूर करने के लिये कोई सार्थक पहल नही है।

राठौर ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में कुछ भी नया नही है,जिसके लिए इसकी सराहना की जाए। बजट में ऐसा कोई भी प्रावधान नही है जिससे आम लोगों के साथ साथ छोटे कारोबारियों पर्यटन विभाग से जड़े लोगों को कोई राहत मिल सके। महज आंकड़ो को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने का प्रयास किया गया है जबकि प्रदेश का सरकारी खजाना खाली पड़ा है। उन्होंने कहा है कि बजट में की गई घोषणाओं को पैसा कहा से आएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें