लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा के छात्र वंश ठाकुर ने जिला स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में सिल्वर पदक किया हासिल

PARUL | 7 नवंबर 2024 at 10:58 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप-तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत खरियालता के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा के 12 वीं कक्षा के छात्र वंश ठाकुर द्वारा ऊना में चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीतने पर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर पदक हासिल कर वापिस विद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल,अध्यापक व विद्यालय कर्मचारी द्वारा वंश ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद वंश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ऊना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें । बंश ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता विजय रायजादा,स्कूल प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल, डीपीई रजनीश कुमार को देते हुए बताया कि इनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से ही यह सफलता मिली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सिल्वर पदक प्राप्त होने पर विद्यालय में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने बंश ठाकुर को बधाई देते हुऐ सम्मानित किया।मोदगिल ने कहा कि डीपीई रजनीश कुमार की कड़ी लगन और मेहनत का परिणाम है।वंश ठाकुर पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देते हैं। इस मौके पर प्रवक्ता मदनलाल,सुनील संधू, वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार,सुरेंद्र शर्मा, अमित कुमार,राजीव कुमार,एल ए बिशन दास व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें