लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर हुआ संपन्न।

PARUL | 17 नवंबर 2024 at 8:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत खरयालता के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में सात दिनों से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर भव्य समापन हुआ। जिसमें 26 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और अनेक गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा एवं जागरूकता का संदेश दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अविनाश चंद्र आनंद ने दीप प्रचलित कर किया। प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम अधिकारी संजीवना ने शिविर की सात दिवसीय से गतिविधियों का लिखा जोखा प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता सुनील संधू ने शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्य बारे विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीते सात दिनों में इन सत्रों में स्वयंसेवको ने शिविर के दौरान रोजाना सुबह पहले प्रभात फेरी, योग,प्राणायाम और ध्यान साधना करवाई गई। स्वयंसेवियो ने स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया, प्लास्टिक कचरा एकत्र किया और विद्यालय परिसर का सौंदर्यकरण किया। सफाई व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था,नशा उन्मूलन, आपदा प्रबंधन, वन्य जीव संरक्षण, प्राथमिक उपचार,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकलापों, पौष्टिक आहार विभिन्न करियर विकल्पों सहित अनेक विषय पर विस्तार से जानकारियां दी। एनएसएस स्वयंसेवियों ने अंतिम दिन परेड का अभ्यास किया। शिविर के दौरान मुख्य बाजार,मंदिर प्रांगण, विद्यालय के आसपास सफाई अभियान चलाया गया। समापन समारोह में विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर वंदेमातरम् और देशभक्ति के गीतों और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पहाड़ी नाटी रही। मुख्यातिथि एवं विद्यालय प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल द्वारा राष्ट्री स्वयंसेवा योजना (एनएसएस) के सभी स्वयंसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं डीपीई रजनीश कुमार ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।


प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने शिविर को सफल बनाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवको विद्यालय के विद्यार्थियों,गांववासियों और सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस शिविर ने विद्यार्थियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया और दूसरे के प्रति सेवा की भावना को बढ़ावा दिया। मोदगिल ने स्थानीय पत्रकारों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर में न्यूज (खबर) प्रकाशन का भरपूर सहयोग मिला है। सभी विद्यालय कर्मचारी पत्रकार बंधुओ के आभारी रहेंगे।यह रहे उपस्थितप्रवक्ता मदनलाल,अनिल कुमार, सुनील संधू,डीपीई रजनीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार,कांता चौधरी,ज्योति डोगरा, राकेश कुमार, रीना भारती, राकेश चंद,रजनी देवी ज्योति कौर रजनीकांता, इंदु भारती,संदीप संदल, एल ए विशनदास,स्काउटस गाइड और अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]