TOMATO-SOLAN.jpg

रसोई घर से गायब हुआ टमाटर का स्वाद, दामों में आया उछाल

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में त्योहार सीजन के खत्म होने के बाद भी अभी तक महंगाई कम नहीं हुई है। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं मटर व हरी सब्जियों के दामों ने भी आम आदमी के घर का बजट हिला कर रख दिया है। सब्जियों के लगातार दाम बढ़ने से लोग सब्जियां खरीदने से परहेज कर रहे है, जिसके चलते दुकानदारों पर इसका असर देखने को मिल रहा है।

वही कुछ दिन पहले जहां टमाटर की कीमत 20-30 रुपए किलो थी तो वहीं अब तीन से चार गुना इसके दाम बढ़ गए हैं। टमाटर की कीमत लगातार बढ़ने के चलते रसोई घर से टमाटर का स्वाद भी गायब हो रहा है। इतना ही नहीं मटर के दामों में भी इन दिनों काफी उछाल देखा जा रहा है। मटर के दाम 100 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इसके अलावा फूल गोभी के दामों में भी इन दिनों बढ़ोतरी देखी जा रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: