यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 103 चालान कर वसूला…

ByPRIYANKA THAKUR

Oct 7, 2021

HNN / काँगड़ा

पुलिस टीम ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो पर शिकंजा कसते हुए जिला में 103 चालान किए। इनमें से 32 चालानो का पुलिस ने मौके पर ही निपटारा कर उनसे जुर्माने के रूप में 17,000 रुपये वसूले, जबकि 23 लोगों के मास्क न पहनने पर चालान करके 11,500 रुपये जुर्माना वसूल किया।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने 27 चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने, 3 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट के वाहन चलाने, एक चालान बिना लाइसेंस के , चार चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, 13 चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने पर किए।

इसके अलावा एक चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिप्पल राइडिग करने, 21 चालान गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने व 30 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए। वही , अवैध खनन करने पर भी पुलिस ने एक वाहन का चालान करके 4700 रुपये जुर्माना वसूल किया है।

The short URL is: