HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। शनिवार को मौसम के करवट बदलते ही पहाड़ियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। ऐसे में एक बार फिर से शीतलहर तेज हो गई है और ठंड बढ़ गई है। बता दें कि मौसम विभाग केंद्र शिमला ने 23 और 24 अक्टूबर को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
इसी बीच आज रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह अनावश्यक यात्रा ना करें। वही आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 व 8988092298 पर सम्पर्क करे।