लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जनों की भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला / चमियाना

चमियाना में शुरू होंगी एम्स जैसी स्वास्थ्य सेवाएं, हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी युग की होगी शुरुआत

हिमाचल सरकार ने राज्य में रोबोटिक सर्जरी सेवाएं शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में एम्स के समकक्ष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जनों की शीघ्र भर्ती की जाएगी, जिससे प्रदेश के मरीजों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी सेवाएं
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जनों की भर्ती के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा जाएगा। ये सर्जन न केवल जटिल ऑपरेशन करेंगे, बल्कि अन्य डॉक्टरों को तकनीकी प्रशिक्षण भी देंगे।

टांडा और शिमला के संस्थानों में लगेंगी सर्जिकल मशीनें
अटल सुपर स्पेशियलिटी इंस्टीट्यूट चमियाना और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में जल्द रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और IGMC शिमला में भी ऐसी मशीनें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

चमियाना में 50 नई नर्सों की होगी भर्ती
चमियाना संस्थान में सेवाओं को मजबूत करने के लिए 50 अतिरिक्त नर्सों की भर्ती की जाएगी। साथ ही, प्रदेश भर में रिक्त पदों को भरने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मेडिकल शिक्षा निदेशालय में 100 नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

पैरा मेडिकल स्टाफ के मानदेय में भारी बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर सहायकों का मानदेय ₹17,820 से बढ़ाकर ₹25,000 और रेडियोग्राफरों व एक्स-रे टेक्नीशियनों का मानदेय ₹13,100 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है।

23 वर्षों बाद मेडिकल कोर्सों में सीटें बढ़ीं
आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया व ओटी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सों में सीटों की संख्या 10-18 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। इससे स्थानीय युवाओं को हिमाचल में ही व्यावसायिक शिक्षा लेने का अवसर मिलेगा।

यह कदम राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर सशक्त बनाने की दिशा में निर्णायक साबित होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]