लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

माइक्रोटेक के सीएमडी सुबोध गुप्ता एशिया के सबसे होनहार बिजनेस लीडर्स में शामिल

SAPNA THAKUR | 29 मार्च 2022 at 7:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ गुरप्रीत धुन्ना बद्दी

देश-विदेश की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक उपकरण व स्वास्थ्य उपकरण निर्माता कम्पनी माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के सीएमडी सुबोध गुप्ता को द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा 2021-2022 में एशिया के सबसे होनहार बिजनेस लीडर्स में स्थान मिला है। बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव 2021-22 इवेंट में सुबोध गुप्ता को यह अवार्ड दिया गया। यह आवार्ड उन उद्योगपतियों को दिया गया, जिन्होंने कठिन समय में अपने कारोबार का विस्तार किया है।

कम्पनी के सीएमडी सुबोध गुप्ता ने बताया कि कम्पनी का मुख्य उदेश्य कारोबार के विस्तार के साथ-साथ बेहत्तर एवं गुणवता के साथ उत्पाद का निर्माण करके उपभोक्ता तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि कम्पनी की दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के परवाणू व बद्दी में स्थित करीब 1 दर्जन उद्योग इकाईयों में जहां पर हजारों लोग रोजगार प्राप्त कर रहे है, वहीं पर अप्रत्यक्ष रूप से भी हजारों लोगों को रोजगार मिला है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसी तरह कम्पनी प्रबंधन द्वारा समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष कम्पनी को सिलिकॉन इंडिया द्वारा बेस्ट ब्रांड आफ दी ईयर अवार्ड-2020, डिजिटल टरमिनल द्वारा बेस्ट यूपीएस ब्रांड 2020 तथा टीपीएम (टोटल प्रोडेक्टिव मैनेटनैंस) 2020 अवार्ड मिला था और अब यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिला, जोकि कम्पनी के हर कर्मचारी की मेहनत का परिणाम है।

गौर रहे कि माइक्रोटेक देश-विदेश की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कम्पनी है, जिसमें इंवर्टर, यूपीएस, ऑनलाईन यूपीएस., वायर केबल, सोलर एनर्जी सिस्टम, सर्किट प्रोटेक्शन, थर्मोमीटर, फिंगर पलस ऑक्सीमीटर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑटोमेटिक वोल्टेज स्टेप्लाईजर व हैल्थ केयर प्रोडक्टस का निर्माण होता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें