मां चिंतपूर्णी के दरबार में बाहरी राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु, छोटे बच्चे भी लगे कतारों में

HNN / ऊना

प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे। पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के नारों से गूंज उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धालु माता के दर्शनों को कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि तीसरे नवरात्र पर करीब 12000 श्रद्धालुओं ने मां के पावन पिंडी के दर्शन किए।

इसके साथ अब तक तीन नवरात्रों में करीब 50,000 श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या उत्तर प्रदेश से रही। नवरात्रों में श्रद्धालु की बढ़ती संख्या के साथ-साथ चढ़ावे में भी बढ़ोतरी हो रही है। मंदिर न्यास को पहले दो नवरात्रों में 19 लाख का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ। पहले नवरात्रे को नौ लाख 67 हजार 188 रुपये की नकदी, दूसरे नवरात्रे को नौ लाख 84 हजार 693 की नकदी चढ़ावे में प्राप्त हुई।


Posted

in

,

by

Tags: