महाविद्यालय चौकीमन्यार में स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र एवं उप तहसील जोल अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज बुधवार को एक दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामकुमार नेगी के दिशा-निर्देशों के तहत स्वयंसेवियों ने चौकीमन्यार गांव में ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, तथा गांव में फैले हुए सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया, तथा इस प्लास्टिक कचरे से होने वाले पर्यावरणीय नुक्सान की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ ध्रुवपाल सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने और उसे धरातल पर लागू करने के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम कुमार तथा स्वयंसेवियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का मुख्य लक्ष्य होना चाहिए।

अगर हम अपने आसपास फैली गंदगी को नहीं हटाएंगे, तो हमेशा हम बीमारियों का शिकार होते रहेंगे। इसलिए हमें स्वच्छता पर अधिकतर ध्यान देना चाहिए। इसी में हमारा बचाव है।


Posted

in

,

by

Tags: