HNN/ शिमला
सब्जियों के दामों ने रसोई का जायका बिगाड़ कर रख दिया है। सब्जियों के भाव आसमान पर चढ़ने के कारण लोगों के लिए दो वक्त की रोटी के साथ सब्जियों का स्वाद लेना भी भारी पड़ रहा है। हालात यह हैं कि सब्जी की दुकानों में पहुंचने के बाद लोग केवल यही सोचते हैं कि कौन सी सब्जी लेकर घर जाएं, क्योंकि किसी भी सब्जी के दाम 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो से कम नहीं है।
सब्जियों के भाव में महंगाई का ऐसा तड़का लगा है कि लोग मनचाही सब्जी का स्वाद लेने के लिए भी दो बार सोचने लगे हैं। जिला की बात करें तो यहां दुकानदार लोगों से मनमाने दाम वसूल रहे है। यहां कहीं पर टमाटर 100 रुपये तो कहीं पर 70 रुपये में बिक रहा है। वहीं कुछ स्थानों पर मटर 100 रुपये कुछ स्थानों पर 80 तो कुछ स्थानों पर 120 को छू रहा है।
इसके अलावा शिमला मिर्च व अन्य सब्जियों के दाम भी आसमान पर है। सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों का कहना है कि भाव लगातार बढ़ रहे हैं और कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनका कहना है कि रसोई का बजट बिगड़ने में सब्जियों का सबसे महत्वपूर्ण रोल है।