लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी मस्जिद केस : शिमला पुलिस ने गोपाल कपूर को भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
22 नवंबर, 2024 at 12:12 pm

Himachalnow/शिमला

शिमला पुलिस ने गोपाल कपूर को नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें पुलिस स्टेशन ढली में दर्ज एफआईआर में पूछताछ के लिए शिमला में जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस की शर्तों का पालन न करने और उपस्थित होने में विफलता पर गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

गोपाल कपूर ने बताया कि संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण पर हुए आंदोलन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए यह नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि यह नोटिस उन्हें वक्फ बोर्ड की संपत्ति का खुलासा करने के कारण जारी हुआ है। माना जा रहा है इसी कारण संजौली में आंदोलन हुआ है।

गोपाल कपूर ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनका केस मंडी थाना में ट्रांसफर किया जाए नहीं तो गिरफ्तार कर शिमला ले जाया जाए। इससे पहले सितंबर में मस्जिद में कथित अवैध निर्माण मामले में नगर निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले से पहले मंडी पुलिस की ओर से उन्हें नोटिस भेजा गया था। बाद में उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841