गश्त के दौरान संदिग्ध की तलाशी में पकड़ी चरस, आरोपी नेपाल का रहने वाला, पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच
भुंतर
रेन शेल्टर में बैठे युवक से तलाशी में मिली भारी मात्रा में चरस
पुलिस थाना भुंतर की टीम ने फोरलेन पर बड़े भूईन के समीप रेन शेल्टर में गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर युवक के पास से 895 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान रमेश खडका (28 वर्ष) पुत्र भोपेन्द्ररा खडका, निवासी गांव तामारी, तहसील खावन्गवगर, जिला रूकम पूर्वा, नेपाल के रूप में हुई है। वर्तमान में वह मणिकर्ण, जिला कुल्लू में रह रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई कहां होनी थी।
चरस तस्करी नेटवर्क का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
भुंतर पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को यह अहम सफलता मिली है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group