लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बैली ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

PRIYANKA THAKUR | 12 मार्च 2022 at 2:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / कुल्लू

भुंतर बैली ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर 11 मार्च से रोक लग गई है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने पुल पर भारी वाहनों से हो रही समस्या तथा पुल की आवश्यक मरम्मत के चलते रोक संबंधी आदेश जारी किए हैं। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग तकनीकी मंडल के अधिशासी अभियंता ने भी आग्रह किया है कि बैली पुल की मरम्मत का कार्य करना जरूरी है और वाहनों की आवाजाही के कारण इसमें समस्या उत्पन्न हो रही है।

भुंतर में ब्यास नदी पर बना यह पुल लगातार प्लेटों के उखड़ने से आवाजाही के लिए ठप हो रहा है। खासकर मणिकर्ण व गड़सा घाटी को जाने वाली बस सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मणिकर्ण की तरफ जाने वाली निगम व निजी बसों को अब कुल्लू बस अड्डा से वामतट मार्ग से जिया होकर भेजा जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गड़सा घाटी की बसों को पारला भुंतर से ही रूटों पर चलाया जाएगा। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि भुंतर में ब्यास नदी पर बने बैली पुल को आगामी आदेश तक भारी वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें