लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिजली बोर्ड कर्मचारी व अभियंता के संयुक्त मोर्चा की सीएम से वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PARUL | 7 नवंबर 2024 at 10:48 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/शिमला

मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर में बिजली बोर्ड कर्मचारी व अभियंता के संयुक्त मोर्चा ने सीएम सुक्खू से वार्ता की। वार्ता में मोर्चा द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। संयुक्त मोर्चा ने बिजली बोर्ड में खत्म की गए 51 पदों पर पुनर्विचार कर बहाल करने, निकाले गए 81 आउटसोर्स ड्राइवर की सेवाएं बोर्ड में जारी रखने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

मोर्चा ने कहा कि पदों को समाप्त करना प्रवंधन का एकतरफा फैसला है। इससे सम्बन्धित कार्यालयों की कार्यप्रणाली प्रभावित होगी। वहीं, जिन कार्यालयों से ड्राइवरों की छंटनी की गई वहां वाहन अभी भी उपलब्ध हैं। जिसमें ड्राइवरों की जरूरत है। फ्रंट ने मांग की कि इन तमाम मुद्दों पर बोर्ड प्रबंधन कर्मचारी व अभियन्ता के जॉइंट फ्रंट को सुने और इन पर पुनर्विचार करे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री ने चर्चा में लाए गए मुद्दों पर बिजली बोर्ड प्रबंधन को 11 नवंबर को संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों से बैठक कर सरकार के पास पक्ष रखने के भी निर्देश दिए। फ्रंट के नेताओं ने उम्मीद जताई कि प्रबंधन वर्ग से बैठक के बाद इन मुद्दों और सकारात्मक प्रस्ताव जाएं और सरकार उस पर गौर करे। वहीं, मोर्चा ने अगले कल 7 नवंबर को कुल्लू जिले में इन मुद्दों पर अधिवेशन व रैली रखी थी वह निर्धारित समय पर ही होगी जिसमें सैंकड़ों कर्मचारी अभियंता व पेंशनर भाग लेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें