लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बारिश का कहर: मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल, यह मार्ग हुआ अवरुद्ध….

Ankita | 25 जुलाई 2024 at 10:40 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मनाली

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही कई भागों में भारी बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है। जानकारी के मुताबिक, मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में बादल फटा। बादल फटने से पलचान पुल पर भारी मलबा आ गया और मनाली-लेह मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है।

मार्ग के दोनों ओर गाड़ियां फंस गई हैं। मलबे में बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आने के चलते मार्ग बहाल होने में काफी समय लग सकता है। वहीं, प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बीआरओ के अधिकारियों के साथ रोड को खोलने को लेकर तैयारी की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया। इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा कि बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें