HNN/ गुरप्रीत धुन्ना बद्दी
जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति के हवाले से चूरा पोस्त की खेप बरामद की है। पुलिस ने चूरा पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने मानपुरा के समीप नाकाबंदी कर रखी थी।
तभी बाइक पर हरि कृष्ण पुत्र जीत राम निवासी गांव कसंबोवाल कनैता, डाकघर मानपुरा आया, जिसे टीम ने चैकिंग के लिए रोका। तलाशी के दौरान हरि कृष्ण के हवाले से पुलिस ने 5 किलो 548 ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) बरामद की। पुलिस ने तुरंत चूरा पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चूरा पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।