The car fell into the ditch uncontrollably

बाइक की ब्रेक फेल होने से दो पर्यटक घायल

HNN/ कुल्लू

उपमंडल बंजार में बाइक की ब्रेक फेल होने से बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं। दोनों को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा सोझा गांव के पास पंडला नाला में हुआ है।

2 पर्यटक हितेश हीरा पुत्र गिरधारी लाल निवासी हाउस नंबर 30/12 सेक्टर 22 स्वर्ण पथ मानसरोवर जयपुर राजस्थान व गुलशन शर्मा सपुत्र नंद किशोर वार्ड नं 12 बांदे बग्गी जिला डोसा राजस्थान, जलोड़ी पास से बंजार की ओर आ रहे थे।

इसी दौरान अचानक तीखी ढलान होने के कारण बाइक की ब्रेक फेल हो गई। जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई और दोनों घायल हो गए।


Posted

in

,

by

Tags: