इंटरव्यू : एसके फाइल्स एंड टूल्स में टर्नर, फिटर और गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक के पदों पर होगी भर्ती
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
ऊना रोजगार कार्यालय में 16 जुलाई को आयोजित होगा साक्षात्कार
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नियमित आधार पर होंगी भर्तियां
बद्दी स्थित एसके फाइल्स एंड टूल्स बूरनवाला में कुल 13 पदों पर नियमित आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक के 5, टर्नर के 3 और फिटर के 5 पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है, क्योंकि ये भर्तियां स्थायी आधार पर की जा रही हैं।
ऊना में होगा साक्षात्कार आयोजन
इन पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 16 जुलाई, 2025 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को समय से पहले आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे।
यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा
साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने का कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 98820-36299 पर संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group