लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार में तड़के गिरी सुरक्षा दीवार, 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Shailesh Saini | 13 जुलाई 2025 at 10:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बड़ा हादसा टला, बरसात ने बढ़ाई चिंता, घटना के बाद प्रशासन भी पहुंचा मौके पर

हिमाचल नाऊ न्यूज़ हरिपुरधार

सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार में आज तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस की सुरक्षा दीवार भरभराकर गिर गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लगातार हो रही बरसात के बीच हुई इस घटना में सड़क किनारे खड़ीं तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुबह-सुबह लैंडस्लाइड (भूस्खलन) के साथ यह दीवार गिरी और गनीमत रही कि उस वक्त सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

सुबह का वक्त, बड़ा खतरा टलायह घटना हरिपुरधार बाजार के ठीक ऊपर स्थित जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह के समय जब लोग अपने घरों में थे, अचानक एक जोरदार आवाज के साथ सुरक्षा दीवार ढह गई।

दीवार के मलबे के साथ मिट्टी और पत्थर भी नीचे सड़क पर आ गिरे, जिनकी चपेट में वहां पार्क की गई तीन गाड़ियां आ गईं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है; उनकी छतें, बोनट और शीशे बुरी तरह टूट गए हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के कारण जमीन नरम पड़ने से ऐसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।राहत कार्य जारी, यातायात बहाल। प्रशासन से पुख्ता इंतजाम की मांग हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे।

मलबे को हटाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, अब तक दो क्षतिग्रस्त गाड़ियों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, मंदिर और कुपवी जाने वाली मुख्य सड़क पर फैले मलबे को हटाकर यातायात को बहाल कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही फिर से शुरू हो सकी है।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से ऐसे संवेदनशील स्थानों पर पुरानी हो चुकी सुरक्षा दीवारों और ढलान वाली जगहों की बरसात के मौसम से पहले और दौरान नियमित जांच करवाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि मॉनसून के दौरान भूस्खलन और दीवारों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में पुख्ता इंतजाम बेहद जरूरी हैं। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में बरसात से उपजे खतरों की ओर ध्यान खींचा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]