HNN/ ऊना
दौलतपुर बाजार के एक निजी होटल में मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने युवक के साथ मारपीट की जिसमें वह बुरी तरह से घायल हुआ है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। लिहाजा दौलतपुर चौकी में आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध युवक का मेडिकल करवाने के पश्चात मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राम कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी डंगोह ने बताया कि ऋषभ नेगी उन्ही के गांव का है तथा मौजूदा समय में वह शिमला में तैनात है। कहा कि वह रात का खाना खाने के लिए एक निजी होटल में गया था तथा इस दौरान पुलिसकर्मी ऋषभ नेगी भी उनके साथ था। इसी दौरान रामकुमार और ऋषभ में किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
देखते ही देखते बहस बाजी इतनी बढ़ गई कि पुलिसकर्मी ने ऋषभ को बुरी तरह से पीट डाला। इतना ही नहीं पुलिस कर्मी द्वारा युवक को जान से मारने की भी धमकी दी गई। जिसके बाद ऋषभ पुलिस थाना पहुंचा और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। एसपी ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group