लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बच्चों को शिक्षा के अगले स्तर तक ले जाने में आंगनवाड़ी केंद्रों की अहम भूमिका

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

रबौन में 8 लाख की लागत से बने आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन , नवजात बच्चियों का सम्मान

स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र न केवल बच्चों को पोषण और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें शिक्षा के अगले स्तर के लिए भी तैयार करते हैं। उन्होंने सोलन विधानसभा क्षेत्र के रबौन में 8 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया और इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नवजात बच्चियों का सम्मान और मानदेय में बढ़ोतरी
इस अवसर पर डॉ. शांडिल ने सपरून, रबौन, आंजी और शमलेच क्षेत्रों की नवजात बच्चियों का सम्मान किया। नव्या, अनाहिता, मंदिरा, मिशिता, कृत्वी, चारवी, प्रठिका, खुशी जैसी बच्चियों को सम्मानित कर उन्होंने बालिकाओं के सशक्तिकरण का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब ₹10,000 प्रतिमाह, सहायिकाओं को ₹5,500, और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹7,000 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। यह बढ़ोतरी सरकार की आंगनवाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

चरणबद्ध तरीके से हल होंगी समस्याएं
डॉ. शांडिल ने ग्राम पंचायत आंजी के बागड़ में जनसमस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का औचक निरीक्षण किया और रोगियों की कुशलक्षेम जानी।

इस कार्यक्रम में नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ग्राम पंचायतों के प्रधान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल सरकारी प्रयासों की झलक देता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें