HNN/ ऊना
जिला ऊना के मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्लास्टिक स्क्रैप की इंडस्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ है। इस घटना में करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। हालांकि दो मंजिला इमारत भयंकर आग के चलते गिर गई है। जिसमें अभी भी गिरे हुए भवन के नीचे आग लगी है और उस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लास्टिक स्क्रैप की इंडस्ट्री में अचानक ही चिंगारीसुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पुरे उद्योग को अपनी चपेट में ले लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यालय से मौके पर भेजे गए फायर टेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आग और भी विकराल रूप धारण करती गई जिसके चलते साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल से भी फायर ब्रिगेड के फायर टेंडर्स को मौके पर बुलाना पड़ा।
लेकिन इसके बावजूद भी जब आग काबू में नहीं आई तो पड़ोसी राज्य पंजाब के दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। इस आग के कारण पूरा उद्योग जलकर राख हो गया है जबकि अंदर भरा स्क्रैप भी पूरी तरह स्वाह हो गया। जिला के दमकल अधिकारी नितिन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में काफी नुकसान हुआ है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group