HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज और आगामी दिनों के दौरान भी भारी बारिश के आसार जताये है। इस दौरान अगर भारी बारिश होती है तो नदी-नालों और खड्डोंं में बाढ़ भी आ सकती है। ऐसे में विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है साथ ही नदी-नालों की ओर रुख न करने की हिदायत दी है।
इतना ही नहीं वाहन चालकों से भी सतर्क रहने की अपील की है तथा मौसम की परिस्थिति को देखकर ही आवाजाही करने की सलाह दी गई है। जानकारी अनुसार, प्रदेश में आज लाहौल-स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में आंधी चलने के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण सार्वजनिक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश ने एक तरफ जहां तबाही मचाई हुई है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। जब से मानसून का दौर राज्य में शुरू हुआ है तब से ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group