HNN/ बद्दी
पॉलीथिन पर पाबंदी लगाने के बाद भी हर जगह इसका धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। इसको लेकर न तो सामान बेचने वाले विक्रेताओं को परवाह है और न ही खरीदने वाले लोगों को। लिहाज़ा पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाला विक्रेताओं सहित कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है।
ताज़ा मामला औद्योगिक क्षेत्र बद्दी का है। यहां बद्दी-साई मार्ग सहित सब्जी मंडी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने दबिश दी। इस दौरान रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले दुकानदारों सहित सब्जी मंडी में जाँच करी गई तो वह पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हुए पाए गए। लिहाज़ा 22 चालान किए गए और जुर्माने के तौर पर 15000 रुपए की राशि वसूल की गई है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभय गुप्ता के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। अभय गुप्ता ने बताया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है बावजूद इसके कुछ दुकानदार इसका उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।