लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पेपर मिलों ने 30 फीसदी बढ़ाए कागज के दाम, उद्योगों पर संकट

Shailesh Saini | 28 सितंबर 2024 at 5:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

गत्ता पैकेजिंग इंडस्ट्री पर मंडराया संकट, हिमाचल पर बड़ा असर, पैकेजिंग इंडस्ट्री हड़ताल की तैयारी में

HNN News नाहन

पेपर मिलों के द्वारा अचानक बढ़ाए गज के दामों के चलते हिमाचल प्रदेश के 200 से अधिक पैकेजिंग गत्ता उद्यमियों व्यापार पर भारी असर पड़ा है। बढ़ाए गए दामों के चलते इन उद्यमियों को करोड़ों का हो रहा नुकसान हो रहा है। लिहाजा गत्ता पैकेजिंग उद्यमी अब हड़ताल की तैयारी में लग गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हालात यह है कि कच्चे माल के दाम में लगातार जारी वृद्धि ने जहां उद्योगों में कामकाज को प्रभावित किया है, वहीं भुगतान के संकट के बीच हजारों कामगारों की नौकरी पर भी खतरा मंडराने लग पडा है।

बीते तीन महीनों के अरसे में ही कागज की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। गत्ता उद्यमियों ने दो टूक शब्दों में ऐलान किया है कि अगर पेपर मिलों की मनमानी नहीं रुकी, तो गत्ता उद्योग हड़ताल पर चले जाएंगे ।

गत्ता पैकेजिंग उद्योगपतियों का कहना है कि क्राफ्ट पेपर कंपनियां मनमर्जी से रेट बढ़ाती जा रही है, लेकिन गत्ता उद्योगों को उनके वेंडर न तो बढ़ी कीमत दे रहे हैं और न ही गत्ता उद्योग पुराने रेट पर माल दे पाने की स्थिति में है।

लिहाजा ऐसे हालातों में गत्ता उद्योग तालाबंदी की कगार पर पहुंच गया है।
गत्ता उद्यमियों ने जहां राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

पेपर इंडस्ट्री कि मनमानी के चलते इस मुद्दे पर आगामी रणनीति के लिए हिमाचल प्रदेश गत्ता उद्योग संघ ने पहली अक्तूबर को आपात बैठक बुलाई है।

तीन महीने में कागज की कीमत 30 प्रतिशत तक बढऩे से प्रदेश के लगभग 200 से अधिक कोरोगेटेड बॉक्स निर्माता उद्योग बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। प्रदेश में उद्योगों को 50 करोड़ रुपए से भी अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

पेपर मिल संचालकों की मनमानी से परेशान गत्ता उद्योग अपने वेंडर्स को माल सप्लाई नहीं कर पा रहे है । बता दे की औद्योगिक क्षेत्र काला अंब, तथा सोलन जिला के बीएन क्षेत्र में कोरोगेटेड बॉक्स बनाए जाने के काफी उद्योग है।

जानकारी तो यह भी है कि हरियाणा के यमुनानगर एक बड़ी पेपर इंडस्ट्री को एक बड़े महाउद्योगपति के द्वारा खरीद लिया है जिसके चलते अब धीरे यह देश का बड़ा बिजनेस टाइकून इस उद्योग पर भी अपनी मनमर्जी कब्जा जमाना चाह रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें