HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश में दिन-प्रतिदिन नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस आए दिन नशा तस्करों पर अपनी नकेल कस रही है। तो वही, प्रदेश के जिला ऊना से एक ऐसा मामला भी सामने आया है जहां एक पिता की बेटे से चिट्टा बरामदगी की खबर सुनकर तबीयत बिगड़ गई। पिता बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़ा जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बता दें कि पुलिस ने एक युवक को 3.13 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद जब बेटा देर तक भी घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया गया। इस पर बेटे ने जब फोन नहीं उठाया तो पिता को उसकी चिंता हुई और वह सिटी पुलिस चौकी में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत देने गया। परंतु यहां जो पिता को पता चला उसने उसकी जान ही ले ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पिता को बताया गया कि उसका बेटा चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया गया है। यह खबर सुनकर पिता फर्श पर गिर गया जिसके बाद उसे उपचार के लिए तुरंत ऊना क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group