विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित, प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
HNN/ नाहन
डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आज मंगलवार को हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर प्रेमराज भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर लेखन प्रतियोगिता, काव्य व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बता दें इन सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि ने हिंदी के समक्ष आज क्या-क्या चुनौतियां हैं उनसे भी अवगत करवाया।
इसके अलावा पायल, विशाल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कविता पाठ में शिवम प्रथम व पल्लवी द्वितीय स्थान पर रही। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में साक्षी, रंजना प्रथम एवं सुषमा व काजल द्वितीय स्थान पर रही।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को पुरस्कार भी दिए। इस अवसर पर हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज, डॉ. हिमेंद्र पाल, प्रोफेसर सरिता बंसल, डॉ. सरिता ठाकुर, प्रोफेसर मोनिका, प्रोफेसर रजत, प्रोफेसर देवेंद्र, प्रोफेसर विनोद, प्रोफेसर रविकांत एवं डॉ. उत्तमा पांडे आदि उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group