HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस थाना निरमंड के तहत उरटू में एक पिकअप की चपेट में आने से हेल्पर की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मुकेश (24), पुत्र टिक्कम राम, गांव सेरीड्वार, डाकघर घाटू, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप रामपुर से किराना का सामान लेकर उरटू पहुंची। शाम करीब सवा चार बजे गाड़ी में पत्थर लगाते समय हेल्पर हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि टायर में पत्थर लगाते समय वाहन अनियंत्रित होकर हेल्पर की ओर आ गया और उसे बुरी तरह से कुचल दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे में हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group