HNN / कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में अचानक एक पांच मंजिला भवन में आग लग गई। भवन में हार्डवेयर की दुकान थी, जो जलकर राख हो गई। हालांकि इस अग्निकांड में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ है, लेकिन हार्डवेयर के दुकान मालिक को काफी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार हार्डवेयर स्टोर की निचली मंजिल में सबसे पहले आग लगी।
देखते ही देखते आग ऊपर से ऊपर भवन में आग बढ़ती गई और पूरा भवन आग की चपेट में आ गया। जब तक दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचते सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। अग्निकांड में लाखों का सामान आग की भेंट चढ गया।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार दिलीप शर्मा पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए। दुकान में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस की टीम जांच कर रही है।