HNN / ऊना
जिला ऊना के दौलतपुर चौक में घनारी तहसील के तहत कुनेरन गांव में देर शाम एक पशुशाला में आग लग गई। आग लगने से बाहर खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। वही पशुशाला के अंदर रखे 250 मक्की के गट्ठे और तुडी भी जलकर राख में तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार बलवंत सिंह पुत्र लश्करी राम की पशुशाला में अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। जब आसपास के लोगों ने पशुशाला से धुआं उठता देखा तो उन्होंने शोर मचा कर सभी लोगों को एकत्रित किया और गौशाला के अंदर बंधे मवेशियों को तुरंत बाहर निकाला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अग्निकांड से कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ, लेकिन पीड़ित परिवार को 50,000 का नुक्सान हुआ है। उधर, पंचायत प्रधान और उपप्रधान ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है और कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group