वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग कर दे रहे है समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश
HNN/ नाहन
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण के लिए खुशियों का बैंक माजरा में प्लास्टिक कलेक्शन बैंक खोला गया है, जहां पर खाली प्लास्टिक की बोतलों में वेस्ट प्लास्टिक भरकर पॉलीब्रिक्स बनाई जा रही है। इन पॉलीब्रिक्स को ईंट की जगह इस्तेमाल करके बेंच इत्यादि बनाए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्था द्वारा सभी महिलाओं से आग्रह किया गया कि उनकी रसोई में जो भी राशन इत्यादि के रैपर्स हो उनको इकट्ठा करके प्लास्टिक की खाली बोतलों में भरकर प्लास्टिक कलेक्शन बैंक माजरा में जमा करवा सकते हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक सहयोग किया जा सके।
वहीं मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा शहीद समारक पर वेस्ट मटेरियल से सजावटी व सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें सुंदरता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी संस्था द्वारा नई पहल की गई है, इसमें माजरा शब्द के अलग-अलग अक्षरों को लिखकर इसमें प्लास्टिक रैपर्स व प्लास्टिक बॉटल्स वेस्ट मटेरियल को भरकर पर्यावरण संरक्षण के लिए नई मुहिम चलाई गई है।
संस्था द्वारा सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया है साथ ही प्लास्टिक की खाली बोतलों में रैपर्स को भरकर पॉलीब्रिक्स की जगह उसे इस्तेमाल करके भी बेंच इत्यादि बनाकर पर्यावरण के लिए सबसे अपील की गई है। संस्था द्वारा सभी से अपील की गई है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक लोग आगे आए और वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल करके पर्यावरण को सुरक्षित करें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group