HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों स्कूल में जहां परीक्षाएं चली हुई है। वही, कॉलेजों में भी इन दिनों इग्नू के पेपर भी चले हुए हैं। इग्नू के पेपर में एक बड़ा मामला सामने आया है, धर्मशाला में लड़के के रोल नंबर पर एक लड़की पेपर देने बैठ गई और लड़के का पेपर देने लग गई। लेकिन उसकी यह होशियारी कुछ ही देर बाद उसी पर भारी पड़ गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार इग्नू की परीक्षा में लड़के का रोल नंबर था, लेकिन उसके स्थान पर लड़की पेपर देने पहुंच गई। ऐसे में परीक्षा संचालकों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने धर्मशाला पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवती, संबंधित युवक की रिश्तेदार है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, धर्मशाला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि लड़के के स्थान पर लड़की पेपर देने बैठी थी, जिसकी शिकायत थाने में की गई है। वहीं धर्मशाला थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group