HNN / चंबा
करवा चौथ के दिन महिलाएं दिन भर भूखी प्यासी रहकर पति की लंबी आयु की कामना कर रही थी, वही जिला चंबा में त्योहार की खुशियां उस समय मातम में पसर गई जब पति सफेद कफन में लिपटा हुआ घर लाया गया। जी हां करवा चौथ के दिन बंटू कुमार पुत्र धर्म कुमार दिहाड़ी लगाकर घर लौट रहा था कि अचानक रास्ते में वह बेहोश हो गया।
जब देर शाम तक बंटू घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकल गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि बंटू रास्ते में बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। जब वह बंटू के पास गए तो बंटू मृत अवस्था में था। इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। उधर डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group