लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पठानिया ने द्रमण में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए भूमि का किया निरीक्षण

Ankita | 20 अगस्त 2024 at 12:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

उपमुख्य सचेतक ने औपचारिकताएं पूर्ण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

HNN/धर्मशाला

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने को द्रमण में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सब्जी मंडी के निर्माण के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपमंडल अधिकारी करतार चंद, तहसीलदार दीक्षांत ,मार्केटिंग बोर्ड सेक्टरी दीक्षित जरयाल पठानिया भी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर हल्के में सब्जी मंडी खुलने से रोजगार के अवसर युवाओं एवं स्थानीय जनता को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फोरलेन के चलते द्रमण में कई दुकानदार प्रभावित हुए हैं उन के लिए सब्जी मंडी द्रमण में खुलना वरदान सिद्ध साबित होगी। पठानिया ने कहा कि जल्द ही सारी प्रक्रिया करके सब्जी मंडी के निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी ताकि प्रभावित दुकानदारों के साथ साथ किसानों को भी लाभ मिल सके।

उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है तथा इन सभी विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें