Himachalnow/नाहन
जिला न्यायालय परिसर नाहन में अतिरिक्त न्यायालय परिसर और आवासीय भवन बनाए जाएंगे।मंगलवार को प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से इन दोनों कार्यों की आधारशिला रखी।
कार्यक्रम के दौरान नाहन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर हंसराज मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित भी किया।अपने संबोधन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंसराज ने कहा कि हाईकोर्ट के प्रयासों से अब कोर्ट परिसर में आधुनिक कोर्ट भवन बनकर तैयार होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
साथ ही आवासीय भवन की सुविधा भी मिलेगी।जल्द दोनों भवनों के निर्माण का कार्य शुरू होगा। इस मौके पर नाहन में अधीनस्थ अदालतों के न्यायाधीशों सहित डीसी सिरमौर सुमित खिमटा, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group