लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी

Shailesh Saini | 9 जुलाई 2025 at 11:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पुलिस और आर्मी को सूचित कर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

नाहन शहर कोर्ट कैंपस में उसे समय हड़कंप मच गया जब माननीय सेशन जज योगेश जायसवाल की मेल पर अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी मिली। धमकी भरा में मेल सेशन जज के द्वारा उसे समय देखा गया जब वह अदालती कार्य के लिए सुबह 10:00 बजे अपना सिस्टम देख रहे थे। धमकी भरा ईमेल देखते ही उन्होंने बगैर कोई देरी किए सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपनाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस धमकी को लेकर न्यायाधीश योगेश जायसवाल द्वारा तुरंत अदालत परिसर को खाली करने के लिए कहा। यही नहीं इस धमकी की सूचना पुलिस के साथ-साथ आर्मी को भी दे दीगई।

खाली अदालत परिसर में कहीं बम पहले से ही प्लांट ना हो इसके लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलवाया गया है। बरहाल बम की धमकी हकीकत है या फिर अफवाह यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। मगर यह तो तय है कि लगातार प्रदेश में इस तरह की धमकियों का मिलना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने बतया कि धमकी भरे ईमेल के बाद न्यायालय परिसर को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। सुरक्षा के मध्य नजर जांच होने तक पूरे कैंपस से दूरी बना ली गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]