नशे की खेप सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब निवासी युवक

BySAPNA THAKUR

Oct 6, 2021

HNN/ शिमला

शोघी बाईपास रोड मेहली के समीप पुलिस ने नशे की खेप सहित एक युवक को हिरासत में लिया है। बता दें कि पुलिस टीम ने मेहली के नजदीक गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

इसी दौरान इंद्रपाल सिंह निवासी मोहाली (पंजाब) को जांच के लिए रुकवाया। जब उससे पूछताछ की तो वह घबरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 5.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी।

The short URL is: