HNN / शिमला
जिला शिमला के ठियोग में कुछ युवकों द्वारा नगर परिषद के पार्षद के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बता दे कि नगर परिषद के पार्षद अनिल ग्रोवर अपनी दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे तो इसी दौरान उन्होंने कुछ युवकों को शराब का सेवन करते हुए देखा। इसके बाद पार्षद अनिल ग्रोवर ने जब उन युवकों को नशा करने से रोकने व समझाने की कोशिश की तो युवकों ने मिलकर नगर परिषद के पार्षद की बुरी तरह पिटाई कर डाली।
इतना ही नहीं युवकों ने हाथ में पकड़ी शराब की बोतल उनके सिर पर मार दी। काफी देर तक युवक नशे की हालत में पार्षद को पीटते रहे। इसी दौरान अनिल जोर से शोर मचाने लगा और अंधेरे का फायदा उठाकर युवक वहां से भाग गए। इसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने अनिल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अनिल के सिर से कांच के टुकड़े निकाले और आईजीएमसी रेफर कर दिया।
वहीं, पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पार्षद के बयान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।