नवरात्र के चौथे दिन बालासुदंरी मंदिर में 9500 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

HNN / नाहन

शारदीय नवरात्र के चौथे दिन रविवार को त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में 9500 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में शीश नवाया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इस दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से आए माता के भक्तों ने शांतिपूर्वक तरीके से माता बालासुंदरी के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान जांचने और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया। नवरात्र के चौथे दिन माता के दरबार मे लगभग 9 लाख 93 हजार 270 रूपये नगद राशि, सोना 2 ग्राम और चाँदी 1380 ग्राम चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई। मंदिर में श्रद्धा के सैलाब में वृद्धि होने से यहां के कारोबारियों ने राहत की सांस ली है।


Posted

in

,

by

Tags: